राहुल गांधी ने बीजेपी पर बोला हमला, गिनाये मोदी सरकार के 126 दिन
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इन दिनों हो रही रेल दुर्घटनाओं को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए मोदी सरकार के कार्यकाल के 126 दिन गिनाये है;
नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इन दिनों हो रही रेल दुर्घटनाओं को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए मोदी सरकार के कार्यकाल के 126 दिन गिनाये है।
कांग्रेस ने एक्स पर ट्वीट किया कि कल रात तमिलनाडु में हुए रेल हादसे की जो तस्वीर और वीडियो आ रही है, वो बेहद भयानक है। ये बताता है कि हादसा कितना बड़ा था। देश में रोज कहीं न कहीं रेल हादसे हो रहे हैं और जिम्मेदारी के नाम पर कुछ नहीं है। रेल मंत्री इसे 'छोटी घटना' बताकर यात्रियों को अपने हाल पर छोड़ चुके हैं।
कल रात तमिलनाडु में हुए रेल हादसे की जो तस्वीर और वीडियो आ रही है, वो बेहद भयानक है.
ये बताता है कि हादसा कितना बड़ा था.
देश में रोज कहीं न कहीं रेल हादसे हो रहे हैं और जिम्मेदारी के नाम पर कुछ नहीं है.
रेल मंत्री इसे 'छोटी घटना' बताकर यात्रियों को अपने हाल पर छोड़ चुके हैं. pic.twitter.com/aTXKisM7VP
कांग्रेस ने एक और ट्वीट शेयर किया जिसमें मोदी सरकार के 126 दिन गिनाते हुए बीजेपी पर हमला बोला है। पिछले 4 महीनों में हुई दुर्घटनाओं को लेकर पार्टी ने कहा कि रेल मंत्री इन दुर्घटनाओं को 'छोटी घटना' बताकर यात्रियों को उनके हाल पर छोड़ देते हैं।
मोदी सरकार के 126 दिन
• 55 रेल हादसे
• 21 लोगों की मौत
• 131 से ज्यादा लोग घायल pic.twitter.com/mD5Sg77cE4
बताते चलें कि कांग्रेस ने दावा किया है कि 4 महीनों में अब तक 55 रेल हादसे, 21 लोगों की मौत और 131 से ज्यादा लोग घायल हो चुके है।