राहुल ने मीटिंग में मिलाया डायल 181 पर फोन, नहीं उठा कॉल तो डीएम से बोले- यही है आपकी सुरक्षा

नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अचानक 5 अक्टूबर को रायबरेली पहुंचे और वहां की डीएम से महिला सुरक्षा को लेकर सवाल किया जिस पर सरकार के दावों की हकीकत खुल कर सामने आ गई;

Update: 2024-11-06 13:07 GMT

उत्तरप्रदेश। नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अचानक 5 अक्टूबर को रायबरेली पहुंचे और वहां की डीएम से महिला सुरक्षा को लेकर सवाल किया जिस पर सरकार के दावों की हकीकत खुल कर सामने आ गई।

यूपी में योगी सरकार प्रदेश में अपनी कानून व्यवस्था का हर जगह बखान करती रहती है। जिसमें खासकर वो महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गई हेल्पलाइन 181 को लेकर बड़े –बड़े दावे करते हैं लेकिन राहुल गांधी ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे हेल्पलाइन नबंर की पोल खोल दी है।

दरअसल यूपी के रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने 5 नवंबर को अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करने गये थे .इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट में जिले के सभी विधायकों और अफसरों के साथ मीटिंग की लेकिन दिशा की बैठक में राहुल के सामने रायबरेली में महिला संरक्षण और सुरक्षा योजनाओं की पोल खुल गई।

राहुल ने जब डीएम से पूछा कि महिला की सुरक्षा के लिए आप क्या कर रहे हैं तो डीएम हर्षिता माथुर महिला सुरक्षा से जुड़ी हेल्पलाइन 181 का बखान करने लगी । जिसके बाद राहुल ने अपने मोबाइल से 181 पर डायल कर दिया। लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। राहुल बोले- मेरा ही फोन नहीं उठा तो कैसी सुरक्षा है आपकी।

बता दें कि इस मीटिंग में योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह भी इसमें शामिल हुए थे लेकिन कोई जवाब नहीं दे पाया। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि योगी सरकार अब इसका क्या जवाब देती है।

 

Full View

Tags:    

Similar News