पंजाब सरकार को डल्लेवाल के स्वास्थ्य की चिंता करनी चाहिए: अनिल विज
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार 19 दिसंबर को कहा कि किसान आंदोलन में आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती तबीयत के बारे में पंजाब सरकार को चिंता करनी चाहिए।;
By : एजेंसी
Update: 2024-12-19 14:19 GMT
चंडीगढ़। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार 19 दिसंबर को कहा कि किसान आंदोलन में आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती तबीयत के बारे में पंजाब सरकार को चिंता करनी चाहिए।
अनिल विज ने अंबाला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि डल्लेवाल पंजाब में बैठे हुए हैं, इसकी चिंता पंजाब सरकार को करनी चाहिए।
अम्बेडकर मामले में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के कथित विवादित बयान पर संसद में हुए हंगामे को लेकर कांग्रेस पर पलटवार करते हुए अनिल विज ने कांग्रेस को झूठ बोलने की फैक्टरी बताया और कहा कि अमित शाह ने इसका माकूल जवाब दे दिया है।