दिल्ली विधानसभा चुनाव में पोस्टर वार जारी, "आप" ने गृह मंत्री को बताया चुनावी मुसलमान

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले पोस्टर वार लगातार जारी है। एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केजरीवाल का पोस्टर जारी कर उन्हें चुनावी हिंदू बताया था तो अब आम आदमी पार्टी ने भी पोस्टर जारी करते हुए गृहमंत्री अमित शाह को चुनावी मुसलमान बताया है;

Update: 2025-01-07 13:57 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले पोस्टर वार लगातार जारी है। एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केजरीवाल का पोस्टर जारी कर उन्हें चुनावी हिंदू बताया था तो अब आम आदमी पार्टी ने भी पोस्टर जारी करते हुए गृहमंत्री अमित शाह को चुनावी मुसलमान बताया है।

आम आदमी पार्टी ने अपने जारी किए गए पोस्टर में गृहमंत्री अमित शाह की टोपी पहने हुए तस्वीर लगाई है और लिखा गया है चुनावी मुसलमान। किसी फिल्म की तरह ही इस पोस्टर को जारी करते हुए आम आदमी पार्टी ने इसमें निर्माता निर्देशक के नाम पर गृहमंत्री का नाम लिखा हुआ है। और इस चुनावी मुसलमान की रिलीजिंग डेट चुनाव से पहले बताई है। साथ ही साथ इस पोस्टर में लिखा है कि "कभी सोचा है कि चुनाव आते ही भाजपा को मुसलमानों की इतनी याद क्यों आती है।"

इस पोस्ट की आखिरी लाइन में लिखा गया है फीचरिंग : रोहिंग्या, बांग्लादेशी, मौलवी, मौलाना, इमाम और वक्फ बोर्ड।

गौरतलब है कि इससे पहले भाजपा ने भी केजरीवाल का पोस्टर जारी करते हुए उन्हें चुनावी हिंदू बताया था। जिस दिन अरविंद केजरीवाल ने 'पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना' शुरू की थी। जिसमें मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों के लिए 18,000 रुपए का मासिक भत्ता देने का वादा किया गया। उसी के बाद भाजपा ने अरविंद केजरीवाल को "चुनावी हिंदू" करार दिया था।

भाजपा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में केजरीवाल का मजाक उड़ाया, जिसमें उन्हें बॉलीवुड फिल्म 'भूल भुलैया' के एक किरदार छोटा पंडित की वेशभूषा में दिखाया गया था। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने भी अपने खुद के पोस्टर के साथ जवाब देते हुए भाजपा को उन 20 राज्यों में ऐसी ही योजना शुरू करने की चुनौती दी थी। जहां उसकी सरकार है।

Full View

Tags:    

Similar News