महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री का शपथग्रहण समारोह, दिग्गजों का लगा तांता
देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। कुछ ही देर में फडणवीस आजाद मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। नतीजे आने के बाद सीएम पद को लेकर पिछले काफी दिनों से खींचतान चल रही थी;
By : एजेंसी
Update: 2024-12-05 17:26 GMT
महाराष्ट्र। देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। कुछ ही देर में फडणवीस आजाद मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। नतीजे आने के बाद सीएम पद को लेकर पिछले काफी दिनों से खींचतान चल रही थी। आखिरकार कल उन्हें सर्वसम्मति से महाराष्ट्र बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया, जिससे उनके तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने का रास्ता साफ हो गया। इस शपथ ग्रहण समारोह में कई दिग्गज नेताओं समेत बॉलीवुड की कई हस्तियां भी शामिल होंगी।