दिल्ली पहुंचे नीतीश कुमार, एनडीए या इंडिया किसका बिगाड़ेंगे खेल !

बिहार के सीएम नीतीश कुमार दो दिन की दिल्ली यात्रा पर पहुंच गए हैं। नीतीश कुमार के साथ जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी दिल्ली आए हैं। जेडीयू के अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष का एक साथ दिल्ली आना सियासी चर्चाओं में आ गया है। नीतीश कुमार 17 फरवरी को पीएम मोदी से मिलेंगे;

Update: 2025-02-16 18:41 GMT

नई दिल्ली। बिहार के सीएम नीतीश कुमार दो दिन की दिल्ली यात्रा पर पहुंच गए हैं। नीतीश कुमार के साथ जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी दिल्ली आए हैं। जेडीयू के अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष का एक साथ दिल्ली आना सियासी चर्चाओं में आ गया है। नीतीश कुमार 17 फरवरी को पीएम मोदी से मिलेंगे और इसके बाद उनकी बीजेपी के नेताओं से भी मुलाकात होना है।


बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा विशेष विमान से दिल्ली आए हैं। बताया जा रहा है कि एक शादी समारोह में भाग लेने सीएम दिल्ली आए हैं। नीतीश कुमार पीएसओ (पर्सनल सिक्योरिटी अफिसर) की बेटी की शादी में शामिल होंगे। सीएम के पीएसओ विक्रम प्रवीर हरियाणा के गुड़गांव में रहते हैं। इस कार्यक्रम में शामिल होने के अलावा नीतीश कुमार की पीएम मोदी से मुलाकात तय मानी जा रही है। 17 फरवरी को नीतीश कुमार पीएम मोदी से मिलेंगे।

इसके साथ ही नीतीश कुमार और संजय झा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर सकते हैं। बिहार एनडीए के नेताओं की तरफ से भी इसके संकेत मिल रहे हैं। दिल्ली में बीजेपी के साथ बातचीत का जिम्मा नीतीश कुमार ने पहले ही संजय झा को सौंप रखा था और इसी के चलते वो अपने साथ उन्हें लेकर आए हैं। नड्डा और शाह के साथ होने वाली मुलाकात में सीट बंटवारे पर भी चर्चा होना तय माना जा रहा है लेकिन नीतीश कुमार की कोशिश होगी कि उन्हें एनडीए की तरफ से सीएम फेस भी घोषित कर दिया जाए। साथ ही सीट बंटवारे को लेकर फार्मूला भी तय कर लिया जाए। भले ही सीटों की संख्या बाद में तय हो जाए। लेकिन नीतीश कुमार अपने मकसद में कामयाब हो जाएंगे। इस पर जरूर अभी सवाल उठ रहे हैं। वैसे भी नीतीश कुमार की बीजेपी हाईकमान के साथ लम्बे समय से बातचीत नहीं हुई है।

 Full View

Tags:    

Similar News