अम्बेडकर के सच्चे और जमीनी हिमायती हैं नीतीश : नवल

जनता दल यूनाईटेड (जदयू) प्रवक्ता नवल शर्मा ने आज कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डॉ. भीमराव अंबेडकर के सच्चे और जमीनी हिमायती हैं;

Update: 2024-12-21 09:37 GMT

पटना। जनता दल यूनाईटेड (जदयू) प्रवक्ता नवल शर्मा ने आज कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डॉ. भीमराव अंबेडकर के सच्चे और जमीनी हिमायती हैं।

जदयू प्रवक्ता ने कहा कि अम्बेडकर के नाम पर राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए व्याकुल कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के दामन दलितों के खून से सने हैं। लोग अरवल नरसंहार को कैसे भूलेंगे जब कांग्रेसी मुख्यमंत्री बिंदेश्वरी दुबे के कार्यकाल में खुद पुलिस ने जलियांवाला कांड की तरह 21 दलितों को मार गिराया था।

श्री शर्मा ने कहा,कांग्रेस और लालू के काल में सौ से ज्यादा नरसंहार हुए जिसमें अनगिनत दलित बहनों की मांगें सूनी हो गईं और हैरत की बात की इसमें कितने आरोपी जेल भेजे गए इसपर राजद कांग्रेस के लोग कुछ नहीं बोलते। ये लोग वोट के लिए दलितों को मरवाते थे, नहीं तो क्या कारण है कि नीतीश कुमार के सत्ता में आने के साथ ही बिहार में नरसंहार अचानक रुक गए।

आज वही प्रताड़ित दलित बिहार में मुख्यमंत्री के सामने खड़ा होकर शान से 15 अगस्त और 26 जनवरी को झंडा फहरा रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश ने अम्बेडकर के सपने को धरती पर उतारते हुए उन्हें वह सब कुछ दिया जिसकी वह कल्पना भी नहीं कर सकते थे। अनगिनत विकास योजनाएं, आरक्षण का सही लाभ और सामाजिक बराबरी का एहसास।

Full View

Tags:    

Similar News