एनआईए ने जम्मू क्षेत्र में 10 स्थानों पर छापेमारी की

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पाकिस्तानी आतंकवादियों की देश में घुसपैठ को लेकर दर्ज मामलों के सिलसिले में गुरुवार सुबह जम्मू संभाग में करीब 10 स्थानों पर छापेमारी की;

Update: 2024-11-21 11:18 GMT

श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पाकिस्तानी आतंकवादियों की देश में घुसपैठ को लेकर दर्ज मामलों के सिलसिले में गुरुवार सुबह जम्मू संभाग में करीब 10 स्थानों पर छापेमारी की।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एनआईए टीम ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की सहायता से रियासी, डोडा, उधमपुर, रामबन और किश्तवाड़ जिलों में छापेमारी की और तलाशी ली।

उन्होंने कहा, "आतंकवादी घुसपैठ से जुड़े नेटवर्क को नष्ट करने के मकसद से विभिन्न आतंकवादी संगठनों के ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) के परिसरों पर छापे मारे गए हैं और तलाशी जारी है।"

Full View

Tags:    

Similar News