उप चुनाव में एनडीए की होगी भारी जीत : उपेंद्र

राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के संस्थापक उपेंद्र कुशवाहा ने आज दावा किया कि आगामी बिहार विधानसभा उप चुनाव में एनडीए की भारी जीत होगी

Update: 2024-11-03 08:55 GMT

गया। राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के संस्थापक उपेंद्र कुशवाहा ने आज दावा किया कि आगामी बिहार विधानसभा उप चुनाव में एनडीए की भारी जीत होगी।

श्री कुशवाहा आज गया पहुंचे, जहां उन्होंने एक प्रेसवार्ता को संबोधित किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी उप चुनाव में एनडीए की भारी जीत होगी।गया जिले की बेलागंज और इमामगंज विधानसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशी को अपार समर्थन मिल रहा है और चुनाव परिणाम में बड़ी जीत पक्की है। उन्होंने कहा कि बेलागंज में कई गांवों का दौरा कर जनता से हमने बातचीत की है. उन्होंने कहा कि काम करने वाली सरकार के समर्थन में जनता खुलकर सामने आ रही है।बेलागंज और इमामगंज के लोगों ने एनडीए प्रत्याशी को जिताने का मन बना लिया है और यह सीटें इस बार एनडीए के खाते में आएंगी।

श्री कुशवाहा ने आयुष्मान योजना का जिक्र करते हुए इसे ऐतिहासिक बताया और कहा कि इससे 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है।यह योजना सरकार की जनहितैषी नीतियों का प्रमाण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा था, उसे कर दिखाया।उन्होंने बेलागंज में राजद के पिछले 35 साल के दबदबे पर कहा कि अब एमवाई समीकरण पर निर्भर रहने वाले भी कामकाज वाली सरकार के पक्ष में आ रहे हैं. जनता बदलाव चाहती है और वह विकास के साथ हैं।उन्होंने जोर देकर कहा कि इस बार एनडीए की जीत सुनिश्चित है, और जनता का विश्वास एनडीए की ताकत बनकर उभरेगा।

Full View

Tags:    

Similar News