मोकामा फायरिंग मामला: पुलिस ने सोनू और रौशन को किया गिरफ्तार

मोकामा फायरिंग मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान बताया कि फायरिंग मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है;

Update: 2025-01-24 11:10 GMT

पटना। मोकामा फायरिंग मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान बताया कि फायरिंग मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि सोनू-मोनू गैंग से सोनू और अनंत सिंह गुट से रौशन को गिरफ्तार किया गया है। मोनू फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

मोकामा में शुक्रवार सुबह फायरिंग की घटना सामने आने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस पर पटना के एसएसपी ने कहा कि घटनास्थल पर जांच की जा रही है। जो वीडियो वायरल हो रहा है उसकी जांच की जा रही है। फिलहाल थानाध्यक्ष के साथ-साथ डीएसपी मौके पर हैं। मामले की जांच की जा रही है। थानाध्यक्ष ने जानकारी दी है कि ताजा कोई फायरिंग नहीं हुई है। फिलहाल जांच की जा रही है।

बता दें कि मोकामा के पंचमहला थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव में बुधवार को भारी गोलाबारी हुई थी। घटना के दौरान पूर्व विधायक अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर विरोधियों ने फायरिंग की थी। इसके जवाब में अनंत सिंह के समर्थकों ने भी फायरिंग की। बताया जा रहा है कि करीब 60 से 70 राउंड गोलियां चली थी, जिसमें कुछ लोगों के घायल होने की खबर सामने आई थी। बताया गया कि अनंत सिंह के दो समर्थकों को भी गोली थी। इस घटना में ईंट भट्टा संचालक सोनू-मोनू पर आरोप लगाए गए हैं। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

बिहार के मोकामा में बुधवार को पूर्व विधायक अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर गोलियां चलने की घटना पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सत्ताधारी पार्टी और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि कई राउंड गोलियां चलने और अपराधियों के खुलेआम इंटरव्यू देने की घटनाओं ने यह साबित कर दिया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News