मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है और नरेंद्र मोदी देश-विदेश घूम रहे हैं- खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इन दिनों चुनावी दौरे पर हैं। खरगे ने महाराष्ट्र में एक रैली में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है और नरेंद्र मोदी देश-विदेश घूम रहे हैं, लेकिन मणिपुर नहीं जा रहे। जब राहुल गांधी जी मणिपुर जा सकते हैं, तो आप क्यों नहीं जा सकते?;

Update: 2024-11-17 16:40 GMT

नागपुर, महाराष्ट्र। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इन दिनों चुनावी दौरे पर हैं। खरगे ने महाराष्ट्र के नागपुर में एक रैली में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है और नरेंद्र मोदी देश-विदेश घूम रहे हैं, लेकिन मणिपुर नहीं जा रहे। जब राहुल गांधी जी मणिपुर जा सकते हैं, तो आप क्यों नहीं जा सकते?

इतना ही नहीं खरगे ने गृहमंत्री अमित शाह पर भी पलटवार करते हुए कहा कि अमित शाह यहां प्रचार करने के लिए आए थे, लेकिन वे अपना सामान समेटकर नागपुर से चले गए। जब उनसे जवाब मांगा गया तो बताया गया कि मणिपुर में हिंसा हो गई, इसलिए जाना पड़ा।

खरगे ने कहा - सच्चाई ये है कि आपने नागपुर में बीजेपी के खिलाफ माहौल देख लिया, इसलिए यहां से निकलना बेहतर समझा।

 

Full View

Tags:    

Similar News