मध्य प्रदेश : दमोह के जागेश्वर नाथ धाम में गेट खुलते ही मची भगदड़, 4 लोग घायल

मध्य प्रदेश के दमोह से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सुबह के 4 बजे भगदड़ मच गई। बसंत पंचमी के अवसर पर दमोह के बांदकपुर स्थित जागेश्वर नाथ धाम में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ आया और अचानक चैनल गेट खुलते ही अफरा-तफरी मच गई। लोग दर्शन के लिए भागने-दौड़ने लगे और भगदड़ मच गई। इस घटना में कई लोगों के हताहत होने की संभावना जताई जा रही है;

Update: 2025-02-03 15:21 GMT

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सुबह के 4 बजे भगदड़ मच गई। बसंत पंचमी के अवसर पर दमोह के बांदकपुर स्थित जागेश्वर नाथ धाम में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ आया और अचानक चैनल गेट खुलते ही अफरा-तफरी मच गई। लोग दर्शन के लिए भागने-दौड़ने लगे और भगदड़ मच गई। इस घटना में कई लोगों के हताहत होने की संभावना जताई जा रही है।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ था। पीड़ितों को अस्पताल से छुट्टी भी नहीं मिली थी कि अब मध्य प्रदेश से भी ऐसी ही घटना सामने आ रही है। सुबह के 4 बजे दमोह के बांदकपुर स्थित जागेश्वर नाथ धाम में भगदड़ मच गई, बसंत पंचमी के मौके पर जागेश्वर नाथ धाम में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। सुबह से ही मंदिर के बाहर लंबी कतारें लगी हुई थीं। लगभग 4 बजे जब मंदिर का चैनल गेट खुला, तो भीड़ अंदर जाने के लिए उमड़ पड़ी। इस दौरान धक्का-मुक्की शुरू हुई जो बाद में भगदड़ में बदल गई। अचानक गेट खुलने से भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ जैसे हालात हो गए।

इस घटना में चार महिलाएं दब गई, जिससे उन्हें गंभीर चोटें लगी। घायल महिलाओं को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमे से एक आईसीयू में हैं। इस घटना के बाद मौके पर पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। जानकारी के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक 60 हजार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके थे। आपको बता दें कि यह धार्मिक स्थल कांवड़ यात्रा का एक अहम पड़ाव है। हर साल बसंत पंचमी पर यहां हजारों की तादाद में श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में इस घटना ने प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या महाकुंभ की घंटना से भी कोई सीख नहीं ली गई। जब हर साल यहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ आती है,तो पहले से उस स्तर पर तैयारियां-व्यवस्थाएं क्यों नहीं की गई। क्या लोगों के जान की कोई कीमत नहीं है ? अब इसपर प्रदेश की BJP सरकार क्या रुख अपनाती है ये देखने वाली बात होगी।

 

Full View

Tags:    

Similar News