मध्यप्रदेश : वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा 12 मार्च को पेश करेंगे बजट

मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा कल 12 मार्च को विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपना वार्षिक बजट पेश करेंगे;

Update: 2025-03-11 12:32 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री Madhya Pradesh Finance Minister, Devda, Budget, मध्यप्रदेश वित्त मंत्री , देवड़ा,   बजटकल 12 मार्च को विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपना वार्षिक बजट पेश करेंगे।

इसके पहले आज सदन में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा। आज ही वित्त मंत्री देवड़ा वित्त वर्ष 2024-25 के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट पेश करेंगे और इससे संबंधित विनियोग विधेयक को पारित करने के लिए 17 मार्च की तिथि निर्धारित की गई है। बजट सत्र 15 दिन का होगा और इसमें कुल 9 बैठकें प्रस्तावित हैं।


विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही कल राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण के साथ प्रारंभ हुई थी। कल राज्यपाल के अभिभाषण के बाद पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और सदन के पूर्व दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद दिवंगतों के सम्मान में सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।

Full View

Tags:    

Similar News