लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक हुई स्थगित , विपक्ष लगा रहा 'जय संविधान' के नारे

संसद का शीतकालीन सत्र आज फिर हंगामे और शोरगुल के बीच जारी है। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही दोपहर 12 बजे तक स्थगित हो गई है। दरअसल लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने सरकार को अदाणी और संभल जैसे मुद्दोंपर घेरा तो सरकार ने विपक्ष को राहुल गांधी और जॉर्ज सोरेस से जुड़े मामलों में घेरना शुरू कर दिया;

Update: 2024-12-06 11:32 GMT

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र आज फिर हंगामे और शोरगुल के बीच जारी है। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही दोपहर 12 बजे तक स्थगित हो गई है। दरअसल लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने सरकार को अदाणी और संभल जैसे मुद्दोंपर घेरा तो सरकार ने विपक्ष को राहुल गांधी और जॉर्ज सोरेस से जुड़े मामलों में घेरना शुरू कर दिया।

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की 69वीं पुण्यतिथि के मौके पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी संविधान की प्रति लेकर संसद पहुंचे और विपक्ष ने 'जय संविधान' के नारे लगाने शुरू कर दिए, जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नाराजगी जताई और कहा कि सदन पूरी मर्यादा और नियमों से ही चलेगा। जब विपक्षी सांसदों ने विरोध किया तो लोकसभा अध्यक्ष ने दोपहर 12 बजे तक के लिए लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "सरकार को समझना चाहिए कि किसानों के मुद्दे काफी महत्वपूर्ण हैं। किसानों से बात करें और इस बार उन्हें झूठे दिलासे नहीं दें।"

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया और गौतम अदाणी पर अभियोग के मुद्दे पर चर्चा की मांग की।

किसानों द्वारा दिल्ली मार्च पर सपा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, "हमारे चेयरमैन (उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़) ने भी कहा है कि किसानों की मांगे नहीं मानी जा रही है। सारा देश जानता है कि हमेशा किसानों के ये धोखा करते हैं।" उन्होंने कहा कि सरकार को उनकी मांगो को मानना चाहिए। उनसे बात करनी चाहिए। उन्हें आंदोलन करने के लिए विवश नहीं करना चाहिए।

Full View

Tags:    

Similar News