झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए लोजपा रामविलास ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है;
रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्र सरकार में मंत्री चिराग पासवान के साथ पार्टी के सभी सांसद एवं झारखंड प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान समेत राष्ट्रीय कमेटी के पदाधिकारी एनडीए समर्थित उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार करेंगेऔर जनता से वोट की अपील करेंगे।
झारखंड विधानसभा की 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होना है। चुनाव आयोग ने प्रथम चरण में 13 नवंबर एवं द्वितीय चरण में 20 नवंबर को मतदान की तिथि निर्धारित की है 23 नवंबर को मतों की गणना की जाएगी।
ज्ञातव्य है कि झारखंड विधानसभा के 81 सीटों में एनडीए गठबंधन के तरफ बीजेपी 68, आजसू 10, जेडीयू 02 एवं लोजपा (आर) 01 सीट पर अपने- अपने उम्मीदवार उतारे हैँ।