खरगे का सीएम योगी पर करारा हमला, कहा- गेरुआ कपड़ा भी पहनते हो और बंटोंगे-कटोगे जैसे बयान भी देते हो

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इशारों इशारों में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। खरगे ने कहा है कि कई लोग साधु के वेश में रहते हुए राजनेता बन गए हैं। एक तरफ आप गेरुआ वस्त्र पहनते हैं तो दूसरी तरफ बंटोंगे-कटोगे जैसे बयान बयान भी देते हैं;

Update: 2024-11-10 18:34 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इशारों इशारों में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। खरगे ने कहा है कि कई लोग साधु के वेश में रहते हुए राजनेता बन गए हैं। एक तरफ आप गेरुआ वस्त्र पहनते हैं तो दूसरी तरफ बंटोंगे-कटोगे जैसे बयान बयान भी देते हैं।


मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "कई नेता साधु के वेश में रहते हैं और अब राजनेता बन गए हैं, मुख्यमंत्री भी बन गए हैं। वे 'गेरुआ' कपड़े पहनते हैं और उनके सिर पर बाल नहीं हैं। मैं भाजपा से कहूंगा कि या तो सफेद कपड़े पहनें या यदि आप संन्यासी हैं या 'गेरुआ' कपड़े पहनते हैं, तो राजनीति से बाहर हो जाएं। एक तरफ आप 'गेरुआ' कपड़े पहनते हैं और दूसरी तरफ आप कहते हैं 'बटोगे तो कटोगे'...वे लोगों के बीच नफरत फैला रहे हैं और उन्हें बांटने की कोशिश कर रहे हैं।'


 

Full View

 

Tags:    

Similar News