वक्फ संशोधन विधेयक को जेपीसी की मंजूरी

वक्फ (संशोधन) विधेयक की जांच कर रही संसद की ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (जेपीसी) ने ड्राफ्ट रिपोर्ट को मंजूरी दे दी। 16 सदस्यों ने इसके पक्ष में वोट डाला। वहीं 11 मेंबर्स ने विरोध किया;

Update: 2025-01-29 14:26 GMT

 नई दिल्ली: वक्फ (संशोधन) विधेयक की जांच कर रही संसद की ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (जेपीसी) ने ड्राफ्ट रिपोर्ट को मंजूरी दे दी। 16 सदस्यों ने इसके पक्ष में वोट डाला। वहीं 11 मेंबर्स ने विरोध किया।

जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा, अब यह रिपोर्ट 30 जनवरी को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के सामने पेश की जाएगी। उसके आगे की कार्यवाही वह करेंगे। वहीं कमेटी में शामिल विपक्षी सांसदों ने इस बिल पर आपत्ति जताई।

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, हमें कल रात 655 पन्नों की ड्राफ्ट रिपोर्ट मिली। 655 पन्नों की रिपोर्ट को रातों-रात पढ़ना असंभव है। मैंने असहमति जताई है और संसद में भी इस विधेयक का विरोध करूंगा।

 

Full View

Tags:    

Similar News