‘तेजस्वी की ब्रांड वैल्यू नहीं है’ इस बयान पर जेएमएम ने हिमंत बिस्वा सरमा को दिया जवाब

जेएमएम के प्रवक्ता मनोज पांडे ने बुधवार को आईएएनएस से बात की। उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें हिमंत ने तेजस्वी की ब्रांड वैल्यू पर कमेंट किया था;

Update: 2024-10-23 14:27 GMT

रांची। जेएमएम के प्रवक्ता मनोज पांडे ने बुधवार को आईएएनएस से बात की। उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें हिमंत ने तेजस्वी की ब्रांड वैल्यू पर कमेंट किया था।

दरअसल, हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में वह कह रहे हैं कि तेजस्वी यादव का भयंकर अपमान हुआ। राहुल गांधी के फोन के बावजूद और तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री आवास के दरवाजे खटखटाने के बाद भी हेमंत सोरेन उनसे मिल नहीं रहे हैं।

उन्होंने कहा, राजनीति का एक तरीका है कि अगर मैं किसी से मिलने के लिए गया हूं तो अगली बार वो मुझसे मिलने के लिए आएंगे। लेकिन, यहां तो तेजस्वी यादव से मिलने के लिए हेमंत सोरेन नहीं आए। राहुल गांधी लालू प्रसाद यादव को फोन पर कह रहे हैं कि इंडी एलायंस से नाता मत तोड़िए। लेकिन, आज झारखंड में तेजस्वी की ब्रांड वैल्यू घट गई है। बिहार की जनता के सामने वह एक्सपोज हो चुके हैं।

आईएएनएस से बातचीत के दौरान, जेएमएम नेता मनोज पांडे ने हिमंत बिस्वा सरमा को जवाब देते हुए कहा, तेजस्वी यादव की ब्रांड वैल्यू घट गई है। इसका मतलब यह है कि तेजस्वी यादव की ब्रांड वैल्यू बहुत बड़ी थी।

मैं बस उन्हें यह कहना चाहता हूं कि आप नहीं तय करेंगे कि किसकी कितनी ब्रांड वैल्यू है। जनता तय करती है कि किस नेता की कितनी वैल्यू है। असम के मुख्यमंत्री को बिहार-झारखंड में बोलने की जरूरत नहीं है। इनका राजनीतिक वजूद क्या है। इस तरह की बातें वह झारखंड में क्यों कर रहे हैं।

मनोज पांडे ने कहा, तेजस्वी यादव वह शख्सियत है, जिन्होंने हिमंत बिस्वा सरमा को इनकी राजनीतिक वजूद बताने का काम किया है। बिहार, झारखंड में हम लोग साथ मिले हैं। झारखंड में साथ मिलकर इनको इनकी राजनीतिक हैसियत बताएंगे।

 

Full View

Tags:    

Similar News