किसानों की मांगें पूरी करने काे लेकर इनेलो ने राज्यपाल को दिया ज्ञापन

इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला की अगुवाई में पार्टी के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल ने बुधवार को हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को एक ज्ञापन सौंपकर किसानों की एमएसपी को कानूनी रूप देने की मांग को पूरा करने और हरियाणा-पंजाब की सीमाओं को खुलवाने का अनुरोध किया

Update: 2024-12-18 17:01 GMT

चंडीगढ़। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला की अगुवाई में पार्टी के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल ने बुधवार को हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को एक ज्ञापन सौंपकर किसानों की एमएसपी को कानूनी रूप देने की मांग को पूरा करने और हरियाणा-पंजाब की सीमाओं को खुलवाने का अनुरोध किया।

ज्ञापन देने के बाद चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार किसान आंदोलन की आड़ में लोगों को परेशान कर रही है। किसान आंदोलन के कारण भारतीय जनता पार्टी सरकार ने दो मुख्य सड़क मार्ग बंद कर रखे हैं। इससे लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन में राज्यपाल से अनुरोध किया गया है कि वह इस मामले में दखल देकर राज्य सरकार को रास्ते खुलवाने के निर्देश जारी करें।

इनेलो नेता ने कहा कि खनोरी बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत काफी खराब है। हरियाणा के विपक्ष और सरकार को मिलकर उनसे आग्रह करना चाहिए कि वह अपना अनशन छोड़ दें।

हरियाणा में सरकार के सभी फसलें एमएसपी पर खरीदने के दावे पर चौटाला ने कहा कि यह कोरा झूठ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों ने देखा कि हाल ही में कैसे धान की सरकारी खरीद में किसानों को नमी के नाम पर आठ से 10 किलो धान की कटौती करके लूटा गया, जो पहले दो से तीन किलो ही होती थी। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री बार-बार एमएसपी पर खरीद का बयान देते हैं तो उनको फसल खरीद के मामले पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। ऐसे झूठे बयान देने से कुछ नहीं होता।

एक देश एक चुनाव पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने इसका समर्थन करते हुए कहा कि एक साथ चुनाव में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन चुनाव वोटिंग मशीन की बजाय बैलेट पेपर से हो। नगर निगम के होने वाले चुनाव पर चौटाला ने कहा कि पार्टी तैयार है।

Full View

 

 

Tags:    

Similar News