सीडी मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई अन्य की आज कोर्ट में पेशी

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह के कार्यकाल के मंत्री के बहुचर्चित सीडी कांड मामले में आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विनोद वर्मा, कैलाश मुरारका समेत अन्य आरोपी कोर्ट में पेश होंगे;

Update: 2025-03-04 10:47 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह के कार्यकाल के मंत्री के बहुचर्चित सीडी कांड मामले में आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विनोद वर्मा, कैलाश मुरारका समेत अन्य आरोपी कोर्ट में पेश होंगे।

रायपुर कोर्ट में 7 साल बाद इस मामले की सुनवाई चल रही है। कोर्ट में सीबीआई ने अपना पक्ष रखा है, जिसके बाद आज अभियुक्त पक्ष के वकील अपना पक्ष पेश करेंगे। इस मामले में लंबे समय से कानूनी प्रक्रिया जारी है और अब सुनवाई फिर से तेज हो गई है।

सीबीआई ने पहले ही इस मामले में अपना पक्ष कोर्ट में रखा है। अब अभियुक्त पक्ष के वकील अपना पक्ष रखेंगे। इस मामले में कई बड़े नेता और अधिकारी आरोपी हैं, जिसके चलते यह केस राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

Full View

Tags:    

Similar News