खान सर पर एफआईआर दर्ज, एक्स अकाउंट से भ्रामक पोस्ट करने का लगा आरोप
सोशल मीडिया पर अपनी अलग पहचान रखने वोले पटना के मशहूर भारतीय शिक्षक, और यूट्यूबर खान सर पर एफआईआर दर्ज की गई। यह एफआईआर खान सर के ट्विटर हैंडल 'खान ग्लोबल स्टडी' पर फेक पोस्ट को लेकर हुई है;
By : देशबन्धु
Update: 2024-12-07 12:45 GMT
पटना : सोशल मीडिया पर अपनी अलग पहचान रखने वोले पटना के मशहूर भारतीय शिक्षक, और यूट्यूबर खान सर पर एफआईआर दर्ज की गई। यह एफआईआर खान सर के ट्विटर हैंडल 'खान ग्लोबल स्टडी' पर फेक पोस्ट को लेकर हुई है।
जानकारी के मुताबिक, खान सर पर छात्रों को दिग्भ्रमित करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। पटना पुलिस ने खान सर के स्टेटस को लेकर पूरी जानकारी दी है।