26 जनवरी को किसानों का ट्रैक्टर मार्च, दिल्ली कूच का भी बनेगा प्लान

6 जनवरी को देशभर के किसान ट्रैक्टर मार्च निकालने वाले हैं। इसको लेकर तमाम किसान संगठनों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। किसान नेताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 जनवरी को पूरे देश में दोपहर 12 से डेढ़ बजे तक ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा;

Update: 2025-01-25 19:09 GMT

नई दिल्ली। 26 जनवरी को देशभर के किसान ट्रैक्टर मार्च निकालने वाले हैं। इसको लेकर तमाम किसान संगठनों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। किसान नेताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 जनवरी को पूरे देश में दोपहर 12 से डेढ़ बजे तक ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। देशभर में शॉपिंग मॉल, चौराहों, टोल प्लाजा, भाजपा नेताओं के दफ्तरों और घरों के सामने से यह मार्च निकाला जाएगा। इसके लिए सभी किसान नेता अपने अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहेंगे।

इसके बाद दिल्ली मार्च को लेकर किसानों की अहम बैठक भी होगी जिसमें आगे की रणनीति बनाई जाएगी। इस ट्रैक्टर मार्च में हिस्सा लेने के लिए राज्य भर से किसान ट्रैक्टरों सहित शंभू और खनौरी में जुटने भी शुरू हो गए हैं..दिलचस्प बात ये है कि ये ट्रैक्टर मार्च नहीं होगा, बल्कि इस आंदोलन के दौरान जगह जगह पर ट्रैक्टर्स खड़े किए जाएंगे। पंजाब-हरियाणा सहित अन्य राज्यों में भी बड़े स्तर पर किसानों के ट्रैक्टर सड़कों पर होंगे। दूसरी तरफ खनौरी बॉर्डर पर जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 61वें दिन भी जारी रहा।

केंद्र से बैठक के मिले आमंत्रण के बाद बेशक डल्लेवाल ने चिकित्सा उपचार लेना आरंभ कर दिया है, लेकिन 60 दिन से भोजन नहीं करने के कारण से वो शारीरिक तौर पर कमजोर हो रहे हैं। वो न तो ठीक से बैठ पा रहे हैं तथा न ही खड़े होने की हालत में हैं। अब देखना होगा कि 26 जनवरी को किसानों का ये ट्रैक्टर मार्च क्या रुख लेता है।

Full View

Tags:    

Similar News