चुनाव आयोग ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को दिया न्योता

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर कांग्रेस की शिकायत पर अब चुनाव आयोग भी सक्रिय नज़र आ रहा है। आयोग ने कांग्रेस की शिकायतों को देखते हुए पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को मुलाकात के लिए बुलाया है। इस मुलाकात में मतदान के आंकड़ों और मसौदा मतदाता सूची में विसंगतियों की शिकायतों पर चर्चा होगी;

Update: 2024-11-30 18:39 GMT

नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर कांग्रेस की शिकायत पर अब चुनाव आयोग भी सक्रिय नज़र आ रहा है। आयोग ने कांग्रेस की शिकायतों को देखते हुए पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को मुलाकात के लिए बुलाया है। इस मुलाकात में मतदान के आंकड़ों और मसौदा मतदाता सूची में विसंगतियों की शिकायतों पर चर्चा होगी।

दरअसल कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान डाले गए वोटों और गिने गए वोटों के बीच बहुत बड़ा अंतर होने पर सवाल उठाए थे, साथ ही सत्तारूढ़ बीजेपी पर धांधली के भी आरोप लगाए थे। पार्टी का कहना था कि उसके कई मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए थे और इस सिलसिले में पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई की मांग की थी जिसपर अब आयोग का जवाब सामने आया है। हालांकि चुनाव आयोग ने इन आरोपों से इंकार किया है लेकिन मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए चर्चा के लिए 3 दिसंबर को कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को अपने कार्यालय बुलाया है। यानी एक तरह से चुनाव आयोग ने भी गड़बड़ी की आशंका को स्वीकार किया है।

वहीं इस बीच एनसीपी एससीपी प्रमुख शरद पवार का भी बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि ईवीएम में वोट जोड़े जाने के कुछ नेताओं के दावों में सच्चाई है। ईवीएम में वोटों में कुछ अंतर है, लेकिन अभी मेरे पास इसका कोई सबूत नहीं है। कुछ लोगों ने दोबारा गिनती की मांग की है। इस मामले में जो भी संभव होगा किया जाएगा। शरद पवार ने दावा किया कि पूरे चुनाव तंत्र को नियंत्रित करने के लिए सत्ता और धन का दुरुपयोग किया गया। उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य के विधानसभा चुनाव में ऐसा देखने को नहीं मिला, जैसा महाराष्ट्र में हुआ। उनके इस बयान से सियासी पारा गरमाया हुआ है। 

 

Full View

Tags:    

Similar News