दिल्ली चुनाव: दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे , इस दौरान केजरीवाल एक बड़ी घोषणा कर सकते है;
By : एजेंसी
Update: 2025-01-19 11:15 GMT
नई दिल्ली। बीजेपी-कांग्रेस के सियासी हमलों के बीच विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी घमासान को लेकर आप (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल आज फिर दिल्ली वालों के लिए एक और बड़ा ऐलान करेंगे।
आप आदमी पार्टी ने अपने एक्स पोस्ट पर एक पोस्टर शेयर किया जिसमें लिखा है कि 19 जनवरी 2025 यानी रविवार को केजरीवाल 12 बजे एक और बड़ी घोषणा करेंगे।
इस पोस्टर के जरिये आप ने कहा कि इस घोषणा के बारे में जानकार दिल्ली के लोग बहुत खुश होंगे। बता दें कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने सीएम महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना का ऐलान कर सबको चौंका दिया था।