दिल्ली चुनाव 2025 : आम आदमी पार्टी के दफ्तर से पदयात्रा कर नामांकन करने पहुंचे अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। अपने घर से सुबह निकलकर अरविंद केजरीवाल सबसे पहले वाल्मीकि मंदिर गए और उसके बाद हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां से पार्टी कार्यालय पहुंचे और भारी भीड़ के साथ पदयात्रा करते हुए नामांकन करने पहुंचे। इस दौरान उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद रहीं;

Update: 2025-01-15 15:01 GMT

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। अपने घर से सुबह निकलकर अरविंद केजरीवाल सबसे पहले वाल्मीकि मंदिर गए और उसके बाद हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां से पार्टी कार्यालय पहुंचे और भारी भीड़ के साथ पदयात्रा करते हुए नामांकन करने पहुंचे। इस दौरान उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद रहीं।

नामांकन के बाद पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों से अपील है कि काम के नाम पर वोट दीजिएगा। एक तरफ काम करने वाली पार्टी है, दूसरी तरफ गालियां देने वाली पार्टी है। गालियां देने से फायदा नहीं होता, तरक्की नहीं होती है। हम मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा सिर्फ गालियां देती है। उनके पास न सीएम फेस है, न विजन है और न नैरेटिव है। अगले पांच साल क्या करेंगे, ये भी उनके पास जवाब नहीं है।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया के जरिए भी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "आज नई दिल्ली से अपना नामांकन दाखिल किया। पिछले 10 वर्षों में दिल्ली की जनता ने जो प्यार और आशीर्वाद दिया, उसने मुझे पूरी लगन और सेवाभाव से काम करने की शक्ति और प्रेरणा दी है। मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली की जनता इस बार भी काम की राजनीति को चुनेगी।"

उनके इस पोस्ट पर आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने भी लिखा, "सच्चाई और ईमानदारी के प्रतीक अरविंद केजरीवाल को ढेरों शुभकामनाएं। देश की राजनीति में अरविंद केजरीवाल ने ईमानदारी की एक नई मिसाल कायम की है। मुझे विश्वास है कि नई दिल्ली की जनता इस बार भी आप पर अपना भरोसा कायम रखेगी और आपको फिर से दिल्ली की सेवा का मौका देगी।"

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान 5 फरवरी को सिंगल फेज में होगा। चुनाव आयोग के मुताबिक 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिला और 1,261 थर्ड जेंडर को मिलाकर कुल 1.55 करोड़ मतदाता अपने बहुमूल्य अधिकार का प्रयोग करेंगे। नतीजे का ऐलान 8 फरवरी को होगा।

Full View

Tags:    

Similar News