डल्लेवाल की तबीयत बनी नाजुक,मुलाकात पर लगी रोक

पिछले डेढ़ महीने से अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की हालत नाजुक बनी हुई है। डल्लेवाल का ब्लड प्रेशर लगातार गिर रहा है। ऐसे में अब वे किसी से मुलाकात नहीं करेंगे;

Update: 2025-01-09 13:43 GMT

चंडीगढ़।  पिछले डेढ़ महीने से अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की हालत नाजुक बनी हुई है। डल्लेवाल का ब्लड प्रेशर लगातार गिर रहा है। ऐसे में अब वे किसी से मुलाकात नहीं करेंगे।

बता दें कि डल्लेवाल का मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए डॉक्टरों ने कहा कि उनके पैरों को अगर शरीर के अन्य हिस्सों के बराबर करते हैं तो उनका ब्लड प्रेशर काफी कम हो जाता है। ब्लड प्रेशर थोड़ा स्थिर करने के लिए उनके पैरों को ऊंचाई पर रखना पड़ रहा है। उन्हें बोलने में भी दिक्कत हो रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, 8 जनवरी को वो पूरा दिन अपनी ट्रॉली में ही रहे। ऐसे में अब डल्लेवाल से किसी की मुलाकात पर भी रोक लगा दी गई है।

Full View

Tags:    

Similar News