कांग्रेस ने महाराष्ट्र लोकसभा-विधानसभा चुनावों की अंतिम मतदाता सूचियों के लिए चुनाव आयोग को लिखा पत्र

कांग्रेस के 'एम्पावर्ड एक्शन ग्रुप ऑफ लीडर्स एंड एक्सपर्ट' (ईगल) ने शुक्रवार को भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) को पत्र लिखकर महाराष्ट्र की पिछले साल लोकसभा और विधानसभा चुनावों के समय की अंतिम मतदाता सूचियां उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है

Update: 2025-02-08 07:39 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस के 'एम्पावर्ड एक्शन ग्रुप ऑफ लीडर्स एंड एक्सपर्ट' (ईगल) ने शुक्रवार को भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) को पत्र लिखकर महाराष्ट्र की पिछले साल लोकसभा और विधानसभा चुनावों के समय की अंतिम मतदाता सूचियां उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। कांग्रेस ने निष्पक्ष चुनाव के मुद्दों को देखने के लिए पार्टी के अंदर इस समूह का गठन किया था।

ईगल की ओर से पत्र में लिखा गया है कि शुक्रवार को दिल्ली में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत और एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्वाचन आयोग से मतदाता सूची उपलब्ध कराने का स्पष्ट अनुरोध किया है। यह पत्र औपचारिक रूप से आयोग से अनुरोध है कि वह हमें महाराष्ट्र में हुए लोकसभा 2024 के चुनावों और विधानसभा 2024 के चुनावों की अंतिम मतदाता फोटो रोल की डिजिटल प्रति उपलब्ध कराए।

कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पत्र को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "औपचारिक रूप से चुनाव आयोग से अनुरोध है कि वह हमें महाराष्ट्र में हुए लोकसभा 2024 के चुनावों और विधानसभा 2024 के चुनावों की अंतिम मतदाता फोटो रोल की डिजिटल प्रति उपलब्ध कराए। 'एम्पावर्ड एक्शन ग्रुप ऑफ लीडर्स एंड एक्सपर्ट' ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है।"

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने चुनाव आयोग द्वारा स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के संचालन की निगरानी के लिए तत्काल प्रभाव से नेताओं और विशेषज्ञों के एक अधिकार प्राप्त कार्य समूह (ईगल) का गठन किया है, जिसमें अजय माकन, दिग्विजय सिंह, डॉ. अभिषेक सिंघवी, प्रवीण चक्रवर्ती, पवन खेड़ा, गुरदीप सिंह सप्पल, नितिन राऊत और चेल्ला वामशी चंद रेड्डी शामिल हैं।

Full View

Tags:    

Similar News