मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू, जोरदार हंगामे के आसार
मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार 10 मार्च से आरंभ होकर 24 मार्च तक चलेगा। इस पंद्रह दिवसीय सत्र में सदन की नौ बैठकें होंगी;
By : एजेंसी
Update: 2025-03-10 08:37 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार 10 मार्च से आरंभ होकर 24 मार्च तक चलेगा। इस पंद्रह दिवसीय सत्र में सदन की नौ बैठकें होंगी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार बजट सत्र की अधिसूचना जारी होने से अब तक विधानसभा सचिवालय में तारांकित पश्न 1448 एवं अतारांकित प्रश्न 1491 कुल 2939 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हई हैं।
जबकि ध्यानाकर्षण की 118, स्थगन प्रस्ताव की 01, अशासकीय संकल्प की 24, शून्यकाल की 13 सूचनाएं प्राप्त हई हैं।