राहुल से मिलकर बीपीएससी छात्र बोले- क्रिमिनल्स की गिरफ्तारी की जगह छात्रों पर लाठी बरसा रही पुलिस, भ्रष्टाचार छुपाने में लगी सरकार

बिहार में जारी सियासी सुगबुगाहट के बीच राहुल गांधी ने बीपीएससी छात्रों से मिलने का एक वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। राहुल ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार का पूरा ध्यान सिर्फ भ्रष्टाचार के घिनौने खेल को छुपाने पर है;

Update: 2025-01-21 14:28 GMT

नई दिल्ली। बिहार में जारी सियासी सुगबुगाहट के बीच राहुल गांधी ने बीपीएससी छात्रों से मिलने का एक वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। राहुल ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार का पूरा ध्यान सिर्फ भ्रष्टाचार के घिनौने खेल को छुपाने पर है।

बता दें बिहार में जारी सियासी सुगबुगाहट के बीच 2 दिन पहले 18 जनवरी को राहुल गांधी बीपीएससी छात्रों से मिलने गर्दनीबाग धरना स्थल पहुंचे थे वहां पटना में न्याय योद्धा कांग्रेस कार्यकर्ता बैठक में इस मुद्दे पर उन्होंने कहा था - कि बिहार पेपर लीक का सेंटर बन गया है। यहां शिक्षा का पूरा सिस्टम बिक गया है। बिहार में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा। महंगाई बढ़ रही है और गरीब कुचले जा रहे हैं। हमें बिहार के किसान, मजदूर, गरीब समेत हर वर्ग के लिए लड़ना है। यहां बीजेपी की विचारधारा को हराना है और संविधान की विचारधारा को जिताना है।


उसी बातचीत का वीडियो आज राहुल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर कर लिखा कि देखिए पटना में बीपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों ने मुझे क्या बताया - क्रिमिनल्स को गिरफ़्तार करने की जगह पुलिस छात्रों को पीट रही है और सरकार का फोकस सिर्फ़ भ्रष्टाचार के घिनौने खेल को छुपाने पर है।

 

Full View

Tags:    

Similar News