अयोध्या : दलित युवती दुराचार मामले में गरमाई यूपी की सियासत, अखिलेश यादव ने प्रशासन पर उठाये सवाल

अयोध्या में 22 साल की एक दलित युवती 30 जनवरी की रात से लापता थी। जिसकी बॉडी तीन दिन बाद मिलीऔर उसकी दोनों आंखें निकाल ली गई हैं. इसके शरीर में कई जगहों पर चोट लगी है और हड्डियां टूटी हुई हैं। जिसने एक बार फिर योगी सरकार के महिलाओं के सुरक्षा के दावों की पोल खोलते हुए नजर आ रहे हैं;

Update: 2025-02-02 17:43 GMT

अयोध्या। यूपी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार तमाम दावे करते हैं। लेकिन राजधानी लखनऊ से करीब अयोध्या से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है।

जहां एक दलित युवती के साथ दुराचार करने के बाद उसकी निर्मम तरीके से जान लेने ली गई जिस पर राज्य की सियासत गरमा गई है। सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि अगर पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा।

योगी अयोध्या में दलित युवती के साथ हुए दुराचार के मामले में एक बार योगी सरकार पर सवाल खड़े हो गये हैं। इस बीच सपा सांसद अवधेश प्रसाद का एक मीडिया इंटरव्यू में सामने आया हैं। जिसमें सांसद कह रहे हैं। 'अभी तक मैं निर्भया कांड की दर्दनाक घटना को सुनता था। कल मैं उसके परिवार से मिलने गया। लोगों ने मुझे अपने सम्मान की जिम्मेदारी सौंपी है। ' इतना कहने के बाद सपा सांसद फफक-फफक कर रोने लगे। उन्होंने कहा कि आज हम देश के सामने क्या कह पाएंगे. देश हमसे कल पूछेगा.एक दलित की बेटी को निर्वस्त्र करके क्या-क्या किया गया. उसकी जान ली गई। मैं इस मुद्दे को लोकसभा में मोदी के सामने उठाऊंगा। न्याय न मिला तो इस्तीफा दूंगा। हम बेटी की इज्जत बचाने में नाकामयाब हो रहे हैं। कैसे बिटिया के साथ ये हो गया। ये हिंदुस्तान की सबसे बड़ी दर्दनाक घटना है। हम मीडिया कर्मियों से प्रार्थना करता हूं, जिस घर पर जाइए। जहां एक मां ने अपनी बेटी को खो दिया। वहीं इस मामले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी एक्स पर ट्वीट कर लिखे कि अयोध्या में दलित बेटी के साथ हुई अमानवता और उसकी नृशंस हत्या हृदयविदारक और बहुत शर्मनाक है।तीन दिनों से गूंजती बच्ची के परिवार के मदद की पुकार पर अगर प्रशासन ने ध्यान दिया होता तो शायद उसके जीवन की रक्षा हो सकती थी। एक और बेटी के जीवन का इस घिनौने अपराध से अंत हो गया। आखिर कब तक और कितने परिवारों को इस तरह रोना-तड़पना पड़ेगा? बहुजन विरोधी भाजपा राज खास कर उत्तर प्रदेश में दलितों पर घृणित अत्याचार, अन्याय और हत्या बेलगाम बढ़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार इस अपराध की तुरंत जांच कर, दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाने के साथ ज़िम्मेदार पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई करे। और कृपया कर पीड़ित परिवार को हमेशा की तरह प्रताड़ित न करें। देश की बेटियां और पूरा दलित समाज न्याय के लिए आपकी ओर देख रहा है।

वहीं बीएसपी प्रमुख मायावती ने भी अपनी संवेदना प्रकट करते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश के जिला अयोध्या के सहनवां में दलित परिवार की बेटी का शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला है, उसकी दोनों आँखें फोड़ दी गई हैं तथा अमानवीय व्यवहार भी हुआ है, यह बेहद दुःखद व अति गम्भीर मामला है। सरकार सख्त कदम उठाये, ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो।

 

बता दें कि अयोध्या में 22 साल की एक दलित युवती 30 जनवरी की रात से लापता थी। जिसकी बॉडी तीन दिन बाद मिलीऔर उसकी दोनों आंखें निकाल ली गई हैं. इसके शरीर में कई जगहों पर चोट लगी है और हड्डियां टूटी हुई हैं। जिसने एक बार फिर योगी सरकार के महिलाओं के सुरक्षा के दावों की पोल खोलते हुए नजर आ रहे हैं।

 

Full View

Tags:    

Similar News