मोदी के आपदा वाले बयान पर आतिशी का पलटवार, कहा -मोदी को अब आई दिल्ली उच्च शिक्षा की याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक बयान में आम आदमी पार्टी को 'आप-दा' बताया। उनके इस बयान पर आप नेताओं का बीजेपी पर लगातार हमला जारी है;

Update: 2025-01-04 13:27 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक बयान में आम आदमी पार्टी को 'आप-दा' बताया। उनके इस बयान पर आप नेताओं का बीजेपी पर लगातार हमला जारी है।

इस पर सीएम आतिशी ने पीएम पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें दिल्ली उच्च शिक्षा की याद अब आई है। 10 साल देश का प्रधानमंत्री होने के बाद 3 जनवरी को पीएम मोदी ने दिल्ली में 3 कॉलेजों का शिलान्यास किया। अभी तो कॉलेज बनने में लंबा समय लगेगा। अभी वहां पढ़ाई शुरू होने में कई साल लगेंगे।

सीएम आतिशी ने पीएम मोदी के बयान पर आगे कहा कि केजरीवाल की सरकार ने 12वीं के बाद दिल्ली के बच्चों की बेहतरीन शिक्षा का इंतजाम किया। पढ़ाई का स्तर इतना बेहतरीन हो गया है कि हमारे स्टूडेंट्स को कॉलेज से निकलने के बाद रोजगार मिलने का इंतजार नहीं करना पड़ता।

 Full View

Tags:    

Similar News