21 नवंबर को उदयपुर में असम विधानसभा की समिति

असम विधानसभा की अधीनस्थ समिति 21 नवंबर को वायुयान से झीलों की नगरी उदयपुर पहुंचेंगी;

Update: 2024-11-20 13:00 GMT

उदयपुर। असम विधानसभा की अधीनस्थ समिति 21 नवंबर को वायुयान से झीलों की नगरी उदयपुर पहुंचेंगी।

आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार सभापति सहित 11 सदस्यों की यह समिति 22 नवंबर को उदयपुर एवं माउंट आबू के स्थानीय भ्रमण पर रहेगी और रात्रि विश्राम उदयपुर में करने के पश्चात समिति 23 नवंबर को सुबह 9ः55 बजे वायुयान से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगी।

Full View

 

 

 

Tags:    

Similar News