संभल जामा मस्जिद पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फ़ैसला, मुस्लिम पक्ष की मांग को दी मंजूरी
संभल जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक बड़ा आदेश जारी किया है। हाईकोर्ट ने संभल जामा मस्जिद की रंगाई पुताई करने के लिए मंज़ूरी दे दी है। ये काम तीन सदस्यीय कमेटी की निगरानी में किया जाएगा;
By : देशबन्धु
Update: 2025-02-27 12:42 GMT
लखनऊ। संभल जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक बड़ा आदेश जारी किया है। हाईकोर्ट ने संभल जामा मस्जिद की रंगाई पुताई करने के लिए मंज़ूरी दे दी है। ये काम तीन सदस्यीय कमेटी की निगरानी में किया जाएगा।
कोर्ट ने साफ कर दिया कि रंगाई पुताई का काम कमेटी की निगरानी के बिना बिल्कुल न किया जाए..इसके साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से कहा गया है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग यानि एएसआई इसके लिए मस्जिद का निरीक्षण भी करे।
बता दें कि रमजान का महीना शुरू होने को है और इसके लिए एक अर्ज़ी दाखिल की गई थी..कोर्ट में कहा गया था कि रमजान के महीने में नमाज़ पढ़ने के लिए मस्जिद की साफ सफाई और रंग रोशन सहित सजावट के काम के लिए मंजूरी दी जाए..जिसपर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपनी मंज़ूरी दे दी।