अखिलेश में ट्वीट कर महाराष्ट्र के लोगों से की खास अपील 'करें महा मतदान, रहें महा सावधान'
समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने महाराष्ट्रवासियों के लिए खास संदेश दिया है। इस संदेश के जरिए अखिलेश ने जनता से एक खास अपील की है;
महाराष्ट्र। समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने महाराष्ट्रवासियों के लिए खास संदेश दिया है। इस संदेश के जरिए अखिलेश ने जनता से एक खास अपील की है।
20 नवबंर को महाराष्ट्र की सभी सीटों और झारखंड की बची हुई सीटों पर मतदान होना है। ऐसे में नेताओं की किस्मत ईवीएम में 20 तारीख को कैद हो जायेगी। इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर महाराष्ट्र के लोगों के लिए एक संदेश लिखा है। अखिलेश ने लिखा- प्रिय महाराष्ट्रवासियों और मतदाताओं, आज एक ख़ास दिन है, जब सभी राजनीतिक दल के मेनीफेस्टो आपके सामने होंगे लेकिन सबसे बड़ा वचन आपको उठाना है और वो है ‘महाराष्ट्र और महाराष्ट्रवासियों का हित’ देखकर चुनाव में वोट डालना और एक ऐसी सकारात्मक सरकार चुन कर लाना जिसका लक्ष्य महाराष्ट्र का विकास हो, ना कि महाराष्ट्र की क़ीमत पर किसी और का।
अखिलेश ने आगे कहा कि महाराष्ट्र के लोग 20 नवंबर को भारी संख्या में वोट डालकर, महाराष्ट्र के मान-सम्मान, भाईचारे, रोज़ी-रोटी, रोज़गार, व्यापार और कारोबार के दुश्मनों को हराएंगे। दागी और दगा देने वाले भाजपा के संगी-साथियों को भी करारी शिकस्त मिलेगी। जिस भाजपाई महा-भ्रष्टाचार ने महापुरुषों की मूर्तियों तक को नहीं छोड़ा, उनके दिन अब पूरे हुए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब इंडिया गठबंधन की सकारात्मक, संयुक्त और संगठित राजनीतिक रणनीति से भाजपा के नेतृत्ववाली ‘महायुती’ के ‘महादुखी’ काल का अंत होगा।
हमारी महाराष्ट्र के सभी समझदार मतदाताओं से अपील है कि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को जिताने के लिए मतदान ज़रूर करें।
और आख़िर में एक अपील
और
करें महा मतदान, रहें महा सावधान!