दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अजित पवार की एनसीपी ने जारी की लिस्ट, 11 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान
दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसको लेकर सभी सियासी दल तैयारियों में लगे हुए है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करना शुरू कर दिया है। लेकिन दिल्ली चुनाव से पहले ही एनडीए बिखरता दिखाई दे रहा है। अजित पवार की एनसीपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। ऐसे में बीजेपी की टेंशन बढ़ती दिखाई दे रही है;
दिल्ली। दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसको लेकर सभी सियासी दल तैयारियों में लगे हुए है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करना शुरू कर दिया है। लेकिन दिल्ली चुनाव से पहले ही एनडीए बिखरता दिखाई दे रहा है। अजित पवार की एनसीपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। ऐसे में बीजेपी की टेंशन बढ़ती दिखाई दे रही है।
दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव में अजित पवार की एनसीपी ने एंट्री कर ली है। इसी कड़ी में एनसीपी ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम हैं। लिस्ट में 4 मुस्लिम उम्मीदवारों को भी जगह मिली है। पार्टी ने बादली से मुलायम सिंह को दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव के खिलाफ टिकट दिया है। इसके अलावा बुराड़ी से रतन त्यागी, चांदनी चौक से खालिद उर रहमान, बल्ली मारन से मोहम्मद हारुन और ओखला से इमरान सैफी को मैदान में उतारा है।
बता दें कि हाल ही में एनडीए की बैठक हुई थी जिसमें अमित शाह और जेपी नड्डा ने कहा था कि दिल्ली में एनडीए एकसाथ चुनाव लडेगा। एनडीए के सहयोगी उसके लिए प्रचार करेंगे लेकिन जीतन राम मांझी तो पहले ही अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके है। वहीं, जेडीयू 1 दर्जन सीटों पर उम्मीदवार उतारने का सोच रही है। इस बीच एनडीए के एक और सहयोगी अजित पवार ने बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है। अजित पवार ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला करते हुए 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। जिससे बीजेपी की मुश्किलें बढ़नी तय मानी जा रही है। जिसके बाद से चर्चा है कि एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं है। कहा जा रहा है कि दिल्ली में उठी लपटें महाराष्ट्र तक जाएगी।