अजित पवार को मिलना चाहिए वित्त विभाग, 10 एनसीपी नेता बनेंगे कैबिनेट मंत्री : अमोल मिटकरी

महाराष्ट्र में महायुति सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधान पार्षद अमोल मिटकरी ने जानकारी साझा की;

Update: 2024-12-14 09:41 GMT

अकोला। महाराष्ट्र में महायुति सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधान पार्षद अमोल मिटकरी ने शनिवार को जानकारी साझा की।

अमोल मिटकरी ने कहा, "महाराष्ट्र में कल सुबह 11 बजे मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में होगा। उम्मीद है कि 10 प्रमुख एनसीपी नेता कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। वहीं चार से छह प्रमुख नेता राज्य मंत्री के रूप में शपथ लेंगे। हमारी पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश की जनता की भी यही मांग है कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और हमारी पार्टी के नेता अजित पवार को वित्त विभाग मिलना चाहिए। हमें भरोसा है कि हमारी मांग मानी जाएगी। अजित पवार के पास वित्त विभाग संभालने का लंबा अनुभव है। ऐसे में उन्हें यह विभाग मिलना चाहिए।"

मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी गृह विभाग अपने पास रख सकती है, जो शिवसेना के साथ विवाद का विषय रहा है। शिंदे नई सरकार में उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए सहमत होने के बाद से ही गृह विभाग तो लेकर दावेदारी कर रहे हैं। उपमुख्यमंत्री अजित पवार वित्त विभाग चाह रहे हैं।

देवेंद्र फडणवीस ने 5 दिसंबर को तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। अजित पवार और एकनाथ शिंदे ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के प्रमुख नेता, बॉलीवुड सितारे और सभी क्षेत्रों के गणमान्य लोग मौजूद थे।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 'महायुति' गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला है। महायुति में शामिल भाजपा ने 132, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है।

Full View

Tags:    

Similar News