आप सांसद संजय सिंह ने सुबूतों के साथ बीजेपी के झूठ का किया पर्दाफाश, भेजा लीगल नोटिस
आप सांसद संजय सिंह ने गलतबयानी के आरोप में भाजपा सांसद मनोज तिवारी और भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय को लीगल नोटिस भेजा। इसे लेकर संजय सिंह ने कहा मेरी पत्नी अनीता सिंह के वोट के मामले में बीजेपी के नेताओं ने गलत जानकारी देकर मेरी छवि खराब करने की कोशिश की है
नई दिल्ली। आप सांसद संजय सिंह ने गलतबयानी के आरोप में भाजपा सांसद मनोज तिवारी और भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय को लीगल नोटिस भेजा। इसे लेकर संजय सिंह ने कहा मेरी पत्नी अनीता सिंह के वोट के मामले में बीजेपी के नेताओं ने गलत जानकारी देकर मेरी छवि खराब करने की कोशिश की है।
संजय सिंह ने कहा कि मेरी धर्मपत्नी अनीता सिंह जी ने 4 जनवरी 2024 को जिला निर्वाचन कार्यालय में वोट कटवाने की एप्लीकेशन दी। सुल्तानपुर में मेरी माता जी और पिता जी के अलावा किसी का वोट नहीं है।
बीजेपी के मंसूबों पर फिर गया पानी
संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी वाले दिल्ली में पूर्वांचलियों का वोट कटवाकर जीतने के मंसूबे पाल रहे थे लेकिन आम आदमी पार्टी ने बीजेपी की साज़िश का पर्दाफाश करके उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है। इतना ही नहीं संजय सिंह ने भाजपा को झूठ की दुकान बताया है |
संजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा-बीजेपी, पूर्वांचलियों के प्रति नफ़रत और घृणा से भरी हुई है। हमारे पूर्वांचली भाई जिनका नाम राम सिंह है, रामजी है, कोई पांडे है, कोई दुबे है, बीजेपी उन्हें रोहिंग्या कहकर अपमानित कर रही है। मैंने इसके ख़िलाफ़ संसद में आवाज़ उठाई तो बीजेपी ने बदला लेने के लिए मेरी ही धर्मपत्नी का वोट काटने की एप्लीकेशन डाल दी।
बीजेपी ने फिर से झूठ फैलाना किया शुरू
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्वांचलियों को रोहिंग्या और बांग्लादेशी बताया और उनके वोट कटवाने की एप्लीकेशन दी। इसका विरोध करने पर बीजेपी वालों ने मेरी पत्नी का वोट कटवाने की एप्लीकेशन दे दी।
अब बीजेपी झूठ फैला रही है कि मेरी धर्मपत्नी का सुल्तानपुर में वोट है। इस झूठ को फैलाने में मनोज तिवारी और अमित मालवीय भी शामिल हैं।