संसद के सामने शख़्स ने की खुद को आग लगाने की कोशिश
संसद के सामने एक व्यक्ति ने पेट्रोल छिड़क कर खुद को आग लगाने की कोशिश की और वो बुरी तरह से झुलस गया। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, घायल को अस्पताल ले जाया गया;
By : एजेंसी
Update: 2024-12-25 17:23 GMT
दिल्ली। संसद के सामने एक व्यक्ति ने पेट्रोल छिड़क कर खुद को आग लगाने की कोशिश की और वो बुरी तरह से झुलस गया। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, घायल को अस्पताल ले जाया गया।
घटना की जांच की जा रही है लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर इसकी नौबत आई ही क्यों? सरकार से ऐसी किस बात से नाराज़गी थी या किन हालात से गुज़ारना पड़ रहा था उन्हें, जो ऐसा कदम उठाना पड़ा।
हालांकि घटनास्थल से एक नोट भी मिला है लेकिन अबतक इसपर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। मामले में जांच जारी है।