महाकुंभ के सेक्टर 22 में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

महाकुंभ मेले में आज यानि 30 दिसंबर को भीषण आग लग गई। यह आग सेक्टर- 22 में लगी जिसमें कई पंडाल बुरी तरह जल गए। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड पहुंच गई है और जल्द से जल्द आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है;

Update: 2025-01-30 15:48 GMT

प्रयागराज : महाकुंभ मेले में आज यानि 30 दिसंबर को भीषण आग लग गई। यह आग सेक्टर- 22 में लगी जिसमें कई पंडाल बुरी तरह जल गए। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड पहुंच गई है और जल्द से जल्द आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जहां आग लगी है, वहां पब्लिक मौजूद नहीं थी, इसलिए जनहानि की कोई सूचना हाल फिलहाल नहीं है। सीनियर अफसर भी मौके पर पहुंच चुके हैं। हालांकि, आग किन कारणों से लगी, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

बता दें बुधवार यानी कल मौनी अमावस्या के मौके पर भगदड़ मची थी। जिसमें 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। प्रशासन के अनुसार, 30 मौतें स्वीकार हुई थी।

Full View

Tags:    

Similar News