यूपी विधानसभा में 2025-26 के लिए आठ लाख आठ हजार करोड़ का बजट पेश

उत्तर प्रदेश विधानसभा में गुरुवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिये आठ लाख आठ हजार 736.60 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया;

Update: 2025-02-20 12:07 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में गुरुवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिये आठ लाख आठ हजार 736.60 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया।

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट प्रस्तावों को सदन के पटल पर रखते हुये कहा कि प्रस्तुत बजट का आकार 08 लाख 08 हजार 736 करोड़ 06 लाख रुपये है जो वर्ष 2024-2025 के बजट से 9.8 प्रतिशत अधिक है। बजट में पूँजीगत परिव्यय कुल बजट का लगभग 20.5 प्रतिशत है। पूँजीगत परिव्यय के अन्तर्गत अवसंरचना निर्माण, विस्तार और निवेश संबंधी व्यय आते हैं। उद्योग, आवागमन, उत्पादों की बाजार तक पहुंच तथा प्रदेश में पूँजी निवेश को आकर्षित करने जैसे महत्वपूर्ण गतिविधियों में पूँजीगत व्यय की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण होती है।

बजट में अवस्थापना विकास के लिये 22 प्रतिशत, शिक्षा के लियेे 13 प्रतिशत, कृषि और सम्बद्ध सेवाओं के लिये 11 प्रतिशत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में छह प्रतिशत, सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों के लिये चार प्रतिशत एवं संसाधन आवंटित किये गये हैं।

 

Full View

Tags:    

Similar News