उत्तराखंड में राज्य स्तरीय हैंडबॉल बालक एवं बालिका प्रतियोगिता शुरू

उत्तराखंड में राज्य स्तरीय हैंडबाल, बालक एवं बालिका प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रदेश के शिक्षा खेल मंत्री अरविन्द पांडेय ने सोमवार को यहां स्पोर्टस स्टेडियम रूद्रपुर मे किया;

Update: 2018-12-03 18:15 GMT

रूद्रपुर । उत्तराखंड में राज्य स्तरीय हैंडबाल, बालक एवं बालिका प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रदेश के शिक्षा खेल मंत्री अरविन्द पांडेय ने आज यहां स्पोर्टस स्टेडियम रूद्रपुर मे किया। 

इस चैंपियनशिप में देहरादून, हरिद्वार, अल्मोड़ा, नैनीताल, चम्पावत, उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग और उधमसिंहनगर के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। खेल मंत्री ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि खिलाड़ियाें को प्रोत्साहित करने के लिए स्पोर्ट्स कोटे से नौकरी दिलाने हेतु कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जायेगा। 

यहां मौजूद महापौर नगर निगम रूद्रपुर रामपाल सिंह ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। राज्य स्तरीय हैंड बाल प्रतियोगिता तीन से पांच दिसंबर तक आयोजित की जायेगी। उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डीके ने खेल मंत्री को बैच लगाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Tags:    

Similar News