राज्य सरकार नकदी की कमी को दूर करने के लिए रिजर्व बैंक के सतत संपर्क में है: नितिन पटेल

उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री नीतिन पटेल ने आज कहा कि राज्य सरकार इस समस्या को जल्द से जल्द दूर करने के लिए रिजर्व बैंक के साथ सतत संपर्क में है।

Update: 2018-04-13 17:02 GMT

सूरत। गुजरात में पिछले कुछ दिनों से बैंकों में एक बार फिर नकदी की कथित कमी के बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री नीतिन पटेल ने आज कहा कि राज्य सरकार इस समस्या को जल्द से जल्द दूर करने के लिए रिजर्व बैंक के साथ सतत संपर्क में है।

ज्ञातव्य है कि नकदी की कमी के चलते ही उत्तर गुजरात के अरवल्ली, साबरकांठा और महेसाणा में कई सहकारी बैंकों ने रोजाना निकासी की सीमा भी तय कर दी है। 

पटेल ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि नकदी की कमी की बात पिछले चार पांच दिन से सुनने में आ रही है। इस संबंध में उन्होंने परसो और कल रिजर्व बैंक के गुजरात के क्षेत्रीय निदेशक से बात की थी और मुख्य सचिव को भी उनसे संपर्क में रहने को कहा था। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि नकदी की कमी की समस्या जल्द से जल्द दूर हो।

Tags:    

Similar News