राज्य सरकार की प्रवासी मलयालियों की वापसी के लिए विस्तृत योजना : विजयन

केरल के मुख्यमंत्री श्री पिनराई विजयन ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार प्रवासी मलयालियों की वापसी के लिए विस्तृत योजना बना रही है;

Update: 2020-04-29 03:05 GMT

तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री श्री पिनराई विजयन ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार प्रवासी मलयालियों की वापसी के लिए विस्तृत योजना बना रही है।

श्री विजयन ने कहा कि केन्द्र सरकार के हवाई यात्रा की अनुमति के बाद राज्य सरकार प्रवासी भारतीयों का स्वागत करने के लिये तैयार है। उन्होंने कहा कि अब तक 150 देशों के 2.76 लाख प्रवासी मलयालियों ने केरल लौटने की इच्छा ज़ाहिर करते हुए नोर्का वेबसाइट पर पंजीकरण किया है। ऐसे प्रवासी मलयालियों की अधिकतम संख्या मलप्पुरम, कोझीकोड, कन्नूर और त्रिशूर ज़िलों से है।

उन्होंने कहा कि योजना के तहत विदेशों से आने वाले प्रवासियों की जांच की व्यवस्था की गई है शुरुआती जांच के बाद, बिना लक्षणों वाले लोगों को उनके घर में क्वारंटाइन किया जाएगा। जबकि बीमारी के लक्षण वाले लोगों को सीधे क्वारंटाइन केन्द्र भेजा जाएगा। पुलिस और स्वास्थ्य कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करेंगे कि वे क्वारंटाइन नियमों का पालन करें। इसके लिये हवाई अड्डों के निकट पर्याप्त क्वारंटाइन और चिकित्सा सुविधाओं की पहचान भी कर ली गई है और उन्हें तैयार किया गया है।

उन्होंने कहा, “अगर केंद्र सरकार पानी के जहाजों द्वारा प्रवासी भारतीयों को लाने का फैसला करती है, तो हम बंदरगाहों पर भी इसी तरह की व्यवस्था करेंगे। वायरल ट्रांसपोर्ट मीडियम की कोई कमी नहीं है और हमारे पास पीसीआर और आरएनए निष्कर्षण किट पर्याप्त मात्रा में हैं। केरल मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन को और किट खरीदने के लिए भी निर्देशित किया गया है।”

Full View

Tags:    

Similar News