क्रान्ति सेना की प्रदेश व्यापी जबर हरेली रैली 16 को भिलाई में

छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना पिछले दो सालों से छत्तीसगढ़ की पहली सबसे बड़ी त्योहार हरेली को भिलाई शहर में जबर हरेली रैली नाम से बड़े स्तर में मनाते आ रही हैं;

Update: 2017-07-10 15:43 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना पिछले दो सालों से छत्तीसगढ़ की पहली सबसे बड़ी त्योहार हरेली को भिलाई शहर में जबर हरेली रैली नाम से बड़े स्तर में मनाते आ रही हैं।

छत्तीसगढ़ की संस्कृति में रचे बसे लोकप्रिय तीज त्योहार बहुत से है, पर आज यहाँ के लोग ही इन त्योहारों को मनाने आगे नहीं आ रहे। बाहर से आये लोग अपनी संस्कृति तीज त्योहार को बड़े धुम धाम से मनाते है, बाहरी संस्कृति को बढ़ावा देना इसका ये भी कारण है। क्रान्ति सेना शुरू से ही छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति कला परंपरा तीज त्योहार को बचाने तथा मनाने लगातार प्रयास करते आ रही है। 

प्रदेश स्तरीय जबर हरेली रैली का इस वर्ष तीसरा आयोजन है, इस रैली में छत्तीसगढ़ की संस्कृति को निहारेंगे भिलाई की सड़को पर। प्रदेश भर से छत्तीसगढ़िया लोककलाकार अपनी माटी से जुड़ी कलाओं का प्रदर्शन करेंगे, जिसमें बस्तरिया नृत्य, वनांचल गेड़ी नृत्य, राउत नाचा, पंथी नृत्य, सतनाम सेना द्वारा शौर्य प्रदर्शन, छत्तीसगढ़िया पुरखो की झांकी और बहुत कुछ जबर हरेली रैली में देखने को मिलेगा।

16 जुलाई रविवार सुबह 11 बजे से जबर हरेली रैली अंबेडकर चौक पावर हाउस से रिसाली दशहरा मैदान में जाकर सभा तथा रात्रि 8 बजे प्रसिद्ध सांस्कृतिक कार्यक्रम नाचा का आयोजन किया जायेगा। जबर हरेली रैली में प्रसाद के रूप में ठेठरी खुरमी पकवान वितरित किया जायेगा।रायपुर से भी सेनानियों का जत्था जबर हरेली रैली में शामिल होने निकलेगी, 16 जुलाई सुबह 10 बजे प्रदेश कार्यालय रायपुर से भिलाई के लिए छत्तीसगढ़ी संगीत बाजा गाजा के साथ प्रस्थान करेगी।

जिसमें रायपुर सहित आसपास जिले के कार्यकर्ता शामिल होंगे। क्रान्ति सेना प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने सभी प्रदेश वासियो को हरेली पर्व की बधाई देते हुए, इस जबर हरेली रैली में शामिल होने निवेदन किया है। तथा सभी प्रदेश वासियो को छत्तीसगढ़ की सभी तीज त्योहारों को प्रमुखता से मनाने आग्रह किया।

Tags:    

Similar News