राज्य कर्मचारियों को 30 दिन के तदर्थ बोनस के भुगतान की घोषणा : योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर्मचारियों को 30 दिन के तदर्थ बोनस के भुगतान की घोषणा की है;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-11 22:32 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर्मचारियों को 30 दिन के तदर्थ बोनस के भुगतान की घोषणा की है।
सरकारी प्रवक्ता ने आज रात यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने राज्य कर्मचारियों, सरकारी विभागों के कार्य प्रभारित कर्मचारियों और सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं , स्थानीय निकायों के कर्मचारियों तथा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई देते हुए वर्ष 2016-17 के लिए 30 दिन के तदर्थ बोनस दिए जाने की घोषणा की है।