क्षय रोग के खात्मे के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम शुरू
राजस्थान में चिकित्सा विभाग टीबी(क्षय) रोग को खत्म करने एवं मरीजों की प्रभावी मोनिटरिंग के लिए प्रत्येक रोगियों को यूनिक आइडी नम्बर देगा;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-25 18:17 GMT
झुंझुनूं। राजस्थान में चिकित्सा विभाग टीबी(क्षय) रोग को खत्म करने एवं मरीजों की प्रभावी मोनिटरिंग के लिए प्रत्येक रोगियों को यूनिक आइडी नम्बर देगा। इससे विभाग को आसानी से पता चल पाएगा कि किस क्षेत्र में कितने क्षय रोगी है।
यह यूनिक आइडी नम्बर मरीजों को एंट्री के साथ ही मिल जाएगा और एक क्लिक पर क्षय रोगियों का पूरा विवरण स्क्रीन पर नजर आएगा। केंद्र सरकार ने वर्ष 2025 तक भारत को क्षय रोग मुक्त करने का लक्ष्य लिया है।
जिसमें आरएनटीसीपी कार्यक्रम के तहत इस क्षेत्र में प्रयास भी शुरू हो गए है।
इससे पहले क्षय रोगियों को उनके क्षेत्र के हिसाब से एक कोड नम्बर दिया जाता था लेकिन इससे मरीजों की मॉनिटरिंग सही ढंग से नहीं हो पा रही थी।