नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत अपने घर से करें: बजाज
भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने कहा कि सरकारी मोबाईल मिलने से गरीब परिवार भी संचार क्रांति से जुड़ पायेंगें तथा देश दुनिया की खबरों से नित्य अपडे;
नवापारा। भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने कहा कि सरकारी मोबाईल मिलने से गरीब परिवार भी संचार क्रांति से जुड़ पायेंगें तथा देश दुनिया की खबरों से नित्य अपडेट होते रहेंगें।
उन्होने अभनपुर विकासखंड के ग्राम खोला से बड़ी संख्या में पधारे महिला स्व.सहायता समूहों एवं पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निर्देश पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित पात्र हितग्राहियों को योजना में शामिल करने की प्रक्रिया चल रही है।
श्री बजाज ने कहा कि उज्जवला योजना के अंतर्गत अजा एवं अजजा के एपीएल परिवार को भी रसोई गैस व चूल्हा प्रदान किया जावेगा। उन्होंने नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए नारी शक्ति को आगे आने की अपील करते हुए कहा कि नशामुक्ति अभियान की शुरूआत अपने घर से करें। चौपाल में जनसम्पर्क के दौरान मुख्य रूप से शिवकुमार तारक, किशुन, तिरीत लाल, झंगरू राम, केवरा बाई, कु.् पार्वती, उमा, संगीता, इंदिरावती, सुशीला, हस बाई, रेखा, माला, देवकी बारले, ओम प्रकाश बारले सहित अधिक संख्या ग्रामीण उपस्थित रहे।