मेट्रो किराया बढ़ाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू

दिल्ली मेट्रो में किराए बढ़ने के बाद चौतरफा विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये है। कांग्रेस ने आज मानव श्रंखला बनाकर विरोध जताया तो वहीं आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को प्रदर्शन की तैयारी की है;

Update: 2017-10-10 21:58 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो में किराए बढ़ने के बाद चौतरफा विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये है। कांग्रेस ने आज मानव श्रंखला बनाकर विरोध जताया तो वहीं आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को प्रदर्शन की तैयारी की है। वहीं आज मेट्रो बहिष्कार अभियान के बाद दिल्ली मेट्रो कमयूटर्स एसोसिएशन (डी.एम.सी.ए) ने भी बुधवार को शहरी विकास मंत्रालय पर प्रदर्शन का ऐलान किया है।

डीएमसीए के सचिन भंडारी ने बताया कि 50 से ज्यादा मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो किराए में बढ़ोत्तरी के खिलाफ यात्रियों से मेट्रो बहिष्कार करने का डी.एम.सी.ए ने अभियान चलाया था।

इस अभियान को आजादपुर, शादीपुर, जहांगीरपुरी, जी.टी.बी. नगर, लक्ष्मी नगर, राजीव चौक, राजेंद्र प्लेस जैसे बड़े स्टेशन पर आम यात्रियों का भारी समर्थन मिला।

ज्ञात हो कि यात्रियों से बहिष्कार के आह्वान को मिल रहे समर्थन के कारण जहांगीरपुरी और शादीपुर मेट्रो स्टेशन पर डी.एम.सी.ए कार्यकर्ताओं को मेट्रो कर्मचारियों ने पकड़कर उनपर झूठा चोरी का इलज़ाम लगाया।बाद में उन्हें कश्मीरी गेट मेट्रो पुलिस स्टेशन लाया गया, जहाँ कार्यकर्ताओं और आम यात्रियों के भारी दबाव और इलज़ाम के सरासर झूठ होने के कारण उन्हें छोड़ दिया गया।

डी.एम.सी.ए बुधवार को केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय पर विरोध प्रदर्शन करेगा।

आप नेता व दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने बताया कि केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा ज़बरदस्ती बढ़ाए गए मेट्रो किराए के ख़िलाफ़ आम आदमी पार्टी ‘मेट्रो किराया सत्याग्रह’ करेगी। जिसके तहत दिल्ली के सभी मेट्रो स्टेशन पर खड़े होकर आप कार्यकर्ता जनता को जागरुक करेंगे और इस बढ़े हुए मेट्रो किराए पर जनता से संवाद स्थापित करेंगे। 13 अक्तूबर को आम आदमी पार्टी केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय का घेराव करेगी। ज्ञात हो कि दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी के लगातार कड़े विरोध के बावजूद केंद्र की बीजेपी सरकार के मंत्रालय ने मेट्रो किराए में लगातार दूसरी बढ़ोतरी कर दी है जिससे दिल्ली की जनता परेशान है।

इस मुद्दे पर बात करते हुए पार्टी के दिल्ली संयोजक एंव दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि ‘आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार के लगातार विरोध के बावजूद केंद्र की बीजेपी सरकार ने दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ा दिया और दिल्ली की जनता को परेशानी में डाल दिया।

मेट्रो का किराया बढ़ने के बाद ज़ाहिर है कि मेट्रो के यात्रियों में कमी आएगी और यात्री यातायात के दूसरे साधनों की तरफ़ बढ़ेंगे। दरअसल केंद्र की बीजेपी सरकार ने निजी कैब कम्पनियों को फ़ायदा पहुंचाने के लिए ही मेट्रो का किराया बढ़ाया है ताकि ओला और उबर जैसी बड़ी कम्पनियों को ज्यादा फायदा हो।

हमारे लगातार विरोध के बावजूद केंद्र की मोदी सरकार ने मेट्रो का किराया बढ़ा ही दिया,  लिहाज़ा अब आम आदमी पार्टी के पास आंदोलन के सिवाए कोई रास्ता नहीं बचा, आम आदमी पार्टी इस बढ़े हुए किराए के ख़िलाफ़ ‘मेट्रो किराया सत्याग्रह’ करेगी जिसके तहत बुधवार और गुरुवार को शाम 4 बजे दिल्ली के सभी मेट्रो स्टेशनों पर पार्टी के कार्यकर्ता खड़े होकर ना केवल बढ़े किराए का विरोध करेंगे बल्कि दिल्ली की जनता से संवाद स्थापित करके उन्हे केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाए गए किराए की हक़ीक़त बताएंगे, 13 तारीख़ को आम आदमी पार्टी केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय का घेराव करेगी और मेट्रो किराए में हुई इस बढ़ोतरी का विरोध करेगी’

मैट्रो मे हाहाकार-DTC बस स्टाप पर भीड़

हालात यह है-
मैट्रो किराया डबल और DTC बेड़े से 1500 बसें भी घटी

और मुख्यमंत्री के लाचारी का बहाना! pic.twitter.com/yp99JGDYTl

— Ajay Maken (@ajaymaken) October 10, 2017

Tags:    

Similar News