अंतरराष्ट्रीय फैशन रिटेलर एच एंड एम स्टोर की शुरुआत
अन्तरराष्ट्रीय फैशन रीटेलर एच एंड एम (हैनेज एंड मॉरिट्ज एबी) ने शुक्रवार को गाजियाबाद के रैड मॉल में अपने पहले स्टोर का उद्घाटन किया;
गजियाबाद। अन्तरराष्ट्रीय फैशन रीटेलर एच एंड एम (हैनेज एंड मॉरिट्ज एबी) ने शुक्रवार को गाजियाबाद के रैड मॉल में अपने पहले स्टोर का उद्घाटन किया। 350 से अधिक उत्सुक खरीदार और फैशनप्रेमी इतनी सुबह नए कलेक्शन की खरीदारी के लिए क़तार में लगे थे। एच एंड एम इण्डिया के कन्ट्री मैनेजर याने इनोला, एरिया मैनेजर लुईस कुक, स्टोर मैनेजर जतिन गांधी एवं एरिया विजु़अल मर्चेन्डाइज़र कुमुद श्रीवास्तव ने लाल रिब्बन काट कर स्टोर की शुरूआत की।
क़तार में मौजूद पहले फैशनप्रेमी को एच एंड एम की ओर से 10,000 रूपए का गिफ्ट कार्ड दिया गया, जबकि अगले दो फैशनप्रमियों को क्रमश: 7,000 रूपए और 5000 रूपए कीमत के गिफ्ट कार्ड दिए गए। यह दो मंज़िला स्टोर महिलाओं, पुरुषों, किशोरों और बच्चों के लिए फैशनेबल परिधानों और एक्सेसरीज़ की विस्तृत रेंज प्रस्तुत करता है।