तेलंगाना में मतगणना शुरू
तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनावों की मतगणना अाज सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गयी;
हैदराबाद। तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनावों की मतगणना अाज सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गयी। राज्य में सात दिसंबर को मतदान हुआ था।
चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए राज्य के सभी 31 जिलों में 43 मतगणना केन्द्र स्थापित किये हैं। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के साथ ही मतगणना केन्द्रों पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। प्रत्येक मतगणना केन्द में 14 से अधिक टेबल स्थापित की गयीं और सभी केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है।
मतगणना के लिए पर्यवेक्षक, सहायक पर्यवेक्षक, सूक्ष्म पर्यवेक्षक प्रत्येक टेबल पर एक चुनाव अधिकारी की तैनाती की गयी है।
अधिकारियों के मुताबिक सभी मतदान केन्द्रों पर अगले 24 घंटे के लिए निषेधाज्ञा सुबह छह बजे से लागू कर दी गयी है तथा मतगणना के दौरान सड़कों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पटाखे फोड़ने पर सख्त पाबंदी लगायी गयी है।
चुनाव में 135 महिला और एक किन्नर सहित 1821 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं जिनके भाग्य का पिटारा कुछ घंटो बाद खुल जायेगा।